सरफराज अहमद अभी नहीं लेंगे संन्यास? पाकिस्तान टीम में कमबैक को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan Nets Session - Source: Getty
सरफराज अहमद प्रैक्टिस के दौरान

Sarfaraz Ahmed on Retirement Rumours : पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अभी भी इंटरनेशनल टीम में वापसी की आस नहीं छोड़ी है। सरफराज काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी भी उम्मीद है कि उन्हें दोबारा टीम में मौका मिल सकता है। पाकिस्तान सुपर लीग के आगाज से पहले उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद उन्हें दोबारा एक और चांस मिल जाए।

Ad

सरफराज अहमद पाकिस्तान सुपर लीग में नई भूमिका में नजर आएंगे। सरफराज को इस टूर्नामेंट में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सरफराज 2016 में लीग के पहले सीजन में क्वेटा टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए फ्रेंचाइजी के लिए अहम रोल निभाया है। 2024 में बढ़ती उम्र के चलते खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद पीएसएल 2025 के सीजन की नीलामी में वो अनसोल्ड रहे। पीएसएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद सरफराज अहमद को अब बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स का डायरेक्टर इस सीजन के लिए नियुक्त किया गया है।

सरफराज अहमद ने अपने कमबैक को लेकर दिया बड़ा बयान

जब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी तब इस बात के कयास लगाए गए थे कि सरफराज शायद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अब इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अब सरफराज ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैंने अभी तक अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। जब कोई अपनी पूरी लाइफ क्रिकेट ही खेला है तो फिर गेम से दूर जाकर दुख होता है। एक समय आता है जब हर एक खिलाड़ी को क्रिकेट से दूर जाना पड़ता है। लेकिन जो भी मैच मुझे मिलते हैं मैं उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। मेरे अंदर अभी भी थोड़ी सी उम्मीद बची है कि शायद मुझे एक और चांस मिलेगा। मैंने यह कभी नहीं कहा कि मुझे पाकिस्तान के लिए ही खेलना है। निश्चित तौर पर हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए खेले। मैं जो भी क्रिकेट खेलूं, उसमें अपना 100 प्रतिशत देकर परफॉर्म करना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications