PCB Gives New Roles To Seniors Players : पाकिस्तान क्रिकेट की हालत पिछले काफी समय से खराब चल रही है। टीम को वनडे वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त मिली थी। इसके बाद 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। अब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट की हालत को सुधारने के लिए बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने दो वर्तमान और तीन पूर्व खिलाड़ियों को चैंपियंस कप में अहम जिम्मेदारी सौंपी है।दरअसल पाकिस्तान बोर्ड ने कुछ दिन पहले चैंपियंस कप का ऐलान किया था। कुल मिलाकर 5 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेंगी और हर टीम में 30 के करीब खिलाड़ी होंगे। पांच पुराने बेहतरीन प्लेयर्स को तीन-तीन साल के लिए टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन 30 लड़कों को पॉलिश करने और टीम की हर एक जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी। इनके साथ 10-10 लोगों का सपोर्ट स्टाफ होगा। हर साल तीन अलग-अलग फॉर्मेट में चैंपियंस कप का आयोजन होगा। चुंकि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है तो इस बार चैंपियंस कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा। चैंपियंस कप का आयोजन इस साल 12 से 29 सितंबर के बीच होगा। PCB ने दिग्गज क्रिकेटरों को घरेलू टीम की सौंपी कमानअब उन पांच कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जिन्हें चैंपियंस कप में यह जिम्मेदारी दी गई है। पीसीबी ने एक बयान जारी करके शोएब मलिक, सरफराज अहमद, वकार यूनिस, मिस्बाह उल हक और सकलैन मुश्ताक को मेंटर नियुक्त किया है। ये पांचों दिग्गज अपनी-अपनी टीमों की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। वकार यूनिस को पीसीबी चीफ का एडवाइजर भी बनाया गया था लेकिन बांग्लादेश से मिली हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उन्हें चैंपियंस लीग में टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है।पाकिस्तान बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि उनके पास हर समय बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद रहें। पीसीबी चीफ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वो चाहते हैं कि पाकिस्तान के पास हर समय 150 शानदार प्लेयर खेलने के लिए उपलब्ध हों।