Sarfaraz Khan and Musheer Khan, IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह या फिर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ी की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है, जिसमें अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कई फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेंगी। ऐसी में ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी मोटी कमाई करते हुए नजर आएंगे। इनके बीच दो भाइयों की जोड़ी पर भी सभी फ्रेंचाइजी की खास नजर होगी। सरफराज खान के साथ भाई मुशीर खान भी होंगे मेगा ऑक्शन में शामिल सरफराज खान शानदार खेल की बदौलत क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वर्तमान में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 150 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और उसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि वो आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार जरूर बड़ा धमाका करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि सरफराज खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए की थी। वह आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मेगा लीग अब तक तीन फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है और 50 मैचों में 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। सरफराज खान कलात्मक शॉट्स खेलना पसंद करते हैं और उनके अंदर तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है और भारतीय पिचों पर उनको खेलने का काफी अनुभव है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी जरूर उनके ऊपर बड़ा दांव लगा सकती हैं। दूसरी तरफ, उनके छोटे भाई मुशीर खान की बात करें तो वो अब तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बने हैं। लेकिन पूरी उम्मीद है कि इस बार मुशीर भी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अब तक खेले 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।