ऋषभ पंत की वापसी से इन 2 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर पड़ा खतरे में, एक ही सीरीज के बाद होना पड़ेगा बाहर!

England v India 5th test match - Source: Getty
England v India 5th test match - Source: Getty

Rishabh Pant Test Cricket Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने के आसार बेहद प्रबल नजर आ रहे हैं। बता दें कि, आगामी 19 सितंबर से 01 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी और ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दौरान बीते कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी संभव है। दरअसल पंत रोड ऐक्सिडेंट के कारण टीम से बाहर हुए थे, वहीं टी20 और वनडे में वापसी के बाद वे अपने सबसे सफल फॉर्मेट में भी जरूर वापसी करते नजर आएंगे।

Ad

2 खिलाड़ियों का करियर पड़ा खतरे में...

हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की खबर के चलते दो अन्य युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का टेस्ट करियर अधर में लटक गया है। बताते चलें कि, जुरेल और सरफराज को इसी साल भारत के घरेलू मैदानों पर खेली गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतिम-11 में शामिल होने का मौका मिला था। उन्होंने शानदार पारियां भी खेली थीं, लेकिन केएल राहुल और ऋषभ की वापसी जाहिर तौर पर दोनों के शुरुआती टेस्ट करियर पर विराम सकती है। ऐसे में इन जारी चर्चाओं को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी राय प्रस्तुत की है।

Ad

जुरेल और सरफराज के लिए रास्ता मुश्किल- आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो, ऋषभ पंत और केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के चलते पूर्व में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बावजूद ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अंतिम-11 में मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए आगे का रास्ता बेहद कठिन होने वाला है।

बता दें कि, साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने पहला मुकाबला खेला था, वहीं भीषण सड़क दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत को आराम दिया गया था। पहले मैच में शानदार 86 रनों की पारी खेलने के बाद चोट के चलते राहुल को टीम से बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला था, वहीं ध्रुव जुरेल को फॉर्म से जूझ रहे केएस भारत की जगह पर टीम में शामिल किया गया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications