कानपुर टेस्ट के बीच ही टीम इंडिया के दल से बाहर हुए 3 खिलाड़ी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

कानपुर टेस्ट के बीच भारतीय स्क्वाड में फेरबदल हुआ है (Photo Credit: X/@BCCI)
कानपुर टेस्ट के बीच भारतीय स्क्वाड में फेरबदल हुआ है (Photo Credit: X/@BCCI)

BCCI released Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel and Yash Dayal for Irani Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का चौथा दिन काफी धमाकेदार रहा और टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत लग रही है। इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है और टीम इंडिया के स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल अब कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे, क्योंकि इन्हें किसी और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दूसरे टेस्ट के बीच से ही रिलीज कर दिया गया है।

Ad

बीसीसीआई ने बताई इन खिलाड़ियों को रिलीज करने की वजह

दरअसल, 1 अक्टूबर से लखनऊ में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का आयोजन होना है। इसके लिए दोनों ही टीम के स्क्वाड आ गए हैं और तब कहा गया था कि अगर सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनते या फिर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो इन्हें टूर्नामेंट के लिए कानपुर टेस्ट के बीच से ही रिलीज कर दिया जाएगा। अब बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी और इन तीनों ही खिलाड़ियों को ईरानी कप में खेलने के लिए रिलीज करने की जानकारी शेयर की।

बीसीसीआई ने X पर ट्वीट के माध्यम से बताया,

"सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को लखनऊ में कल से शुरू होने वाले ईरानी कप में भाग लेने के लिए भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है।"

बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को कानपुर टेस्ट से पहले चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। सरफराज के स्थान पर केएल राहुल को तवज्जो दी गई, जबकि ध्रुव जुरेल का पत्ता ऋषभ पंत ने काट दिया। वहीं यश दयाल के बजाय भारत ने आकाशदीप को दोनों ही मुकाबलों में मौका दिया। अब इन खिलाड़ियों के पास ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में जगह बनाने की दावेदारी मजबूत करने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications