न्यूजीलैंड ने गंवाया ऋषभ पंत को रन आउट करने का मौका, सरफराज खान का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें वीडियो

Neeraj
सरफराज खान के रिएक्शन का वीडियो वायरल (Photo Credit- Screenshot/X/@Vk18Groot)
सरफराज खान के रिएक्शन का वीडियो वायरल (Photo Credit- Screenshot/X/@Vk18Groot)

Sarfaraz Khan Unique Jump Viral: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने शतक जड़ दिया है। हालांकि, शतक पूरा करने से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सरफराज के साथ चौथे दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए। दिन के सातवें ओवर में पंत रन आउट होने से बाल-बाल बचे। इस दौरान सरफराज ने जो किया उसका वीडियो ही अब वायरल हो रहा है।

Ad

पंत को बचाने के लिए खूब कूदे सरफराज

सरफराज ने मैट हेनरी की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला था। वह पहला रन तेजी से भागे, लेकिन फिर फील्डर के हाथ में गेंद देखकर दूसरे रन के लिए नहीं गए। हालांकि, पंत ने उनकी ओर देखा ही नहीं और वह दूसरे रन के लिए भागने लगे। पंत आधे से अधिक पिच पार कर चुके थे और दूसरी ओर सरफराज उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे।

Ad

सरफराज गला फाड़कर चिल्लाने के साथ ही वहीं पिच पर जोर-जोर से कूदने लगे थे। वो अपने दोनों हाथ भी झटक रहे थे कि किसी तरह ही पंत को यह दिख जाए कि रन नहीं भागना है। आखिरकार पंत ने उन्हें देखा और वापस अपने क्रीज की ओर लौटे। इस दौरान डेवोन कॉनवे का थ्रो भी खराब रहा और उसे पकड़ने वाले विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने भी बड़ी गलती की। पहले तो ब्लंडेल थ्रो पकड़ने के लिए विकेट से दूर चले गए और फिर वह समझ ही नहीं पाए कि करना क्या है। गेंद को स्ट्राइकर एंड पर मारने की की बजाय, उन्होंने दूसरे छोर पर थ्रो का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके ही हाथ में रह गई।

सरफराज-पंत की बदौलत अच्छी स्थिति में भारत

चौथे दिन जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो वे 125 रन से पीछे थे। हालांकि, इन दो युवा बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे हैं। दोनों के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने अब भारत की स्थिति को मजबूत कर दिया है। भारत अब 100 से भी कम रन से पीछे है और ऐसे में अब वे इस मैच में वापसी करते हुए दिख रहे हैं। दोनों ने पहले सेशन में ही लगभग पांच रन प्रति ओवर बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications