सरफराज खान को कानपुर टेस्ट में भी नहीं मिलेगा मौका! सामने आया बड़ा अपडेट 

सरफराज खान कानपुर टेस्ट के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@sarfarazkhan977)
सरफराज खान कानपुर टेस्ट के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं (Photo Credit: X/@sarfarazkhan977)

Team India likely to release Sarfaraz Khan for Irani Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 19 से 22 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के खत्म होते ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था और उन्हीं 16 खिलाड़ियों को बरकरार रखा। दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों में सरफराज खान का नाम भी शामिल है, जो पहला मुकाबला केएल राहुल की वजह से नहीं खेल पाए थे। अब दूसरे टेस्ट में भी सरफराज का खेलना तय नहीं लग रहा है, क्योंकि उनको लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है।

Ad

सरफराज खान को टीम इंडिया के स्क्वाड से किया जा सकता है रिलीज

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई सरफराज खान को 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए भारतीय स्क्वाड से रिलीज करने पर विचार कर रही है, ताकि वह मुंबई के लिए मुकाबले में हिस्सा ले पाएं। ऐसे में उम्मीद कम ही नजर आती है कि इस बल्लेबाज को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। हालांकि, अगर किसी खिलाड़ी को अंतिम समय पर चोट लगती है तो फिर सरफराज को रिलीज नहीं किया जाएगा। इस बारे में एक सूत्र ने बताया,

"भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का मानना है कि सरफराज को ईरानी कप में खेलने की अनुमति देने के लिए नेट पर आखिरी समय में चोट लगने या फिटनेस मुद्दों को छोड़कर स्क्वाड से रिलीज कर देना चाहिए। वैसे तो कानपुर से लखनऊ पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लगता है, ऐसे में सरफराज कानपुर टेस्ट शुरू होने के बाद भी लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं।"

आपको बता दें कि ईरानी कप का आयोजन पहले मुंबई में होना था लेकिन फिर इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया। मुकाबले में हालिया रणजी सीजन जीतने वाली मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से होगा। सरफराज के अलावा मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के भी खेलने की संभावना है, जबकि टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications