सरफराज खान दोहरा शतक बनाकर रहे नाबाद; मुकेश कुमार ने खोला पंजा, रुतुराज गायकवाड़ हुए फ्लॉप 

सरफराज खान, मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit: X/@BCCI, @imAnthoni_)
सरफराज खान, मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit: X/@BCCI, @imAnthoni_)

Mumbai vs Rest of India Day 3 play report: ईरानी कप के तीसरे दिन भी बल्लेबाजों का ही ज्यादा बोलबाला रहा लेकिन अभी भी मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत लग रही है। गुरुवार को मुंबई की पहली पारी 537 पर सिमट गई, जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 74 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 289 का स्कोर बनाया और अभी 248 रन पीछे है। मुंबई के लिए सरफराज खान ने मैराथन पारी खेली और दोहरा शतक बनाकर नाबाद रहे, वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए अभिमन्यु ईश्वरन भी बल्ले से रनों की बारिश करते नजर आए और शतक बनाकर नाबाद हैं।

Ad

सरफराज खान अंत तक रहे नाबाद

दूसरे दिन के स्कोर 536/9 से आगे खेलते हुए मुंबई की पहली पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और सिर्फ 1 रन जोड़कर अंतिम विकेट भी गिर गया। मोहम्मद जुनैद खान अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए और उनके आउट कर मुकेश कुमार ने पांच विकेट हॉल लिया। सरफराज खान एक छोर पर नाबाद खड़े रह गए और उनके बल्ले से 286 गेंद पर 222 रन की पारी, जिसमें 25 चौके और चार छक्के शामिल रहे। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुकेश के अलावा पारी में यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले।

अभिमन्यु ईश्वरन ने ठोका जबरदस्त शतक

जवाबी पारी खेलने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 40 के स्कोर पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा। रुतुराज के बल्ले से 27 गेंद पर 9 रन आए। साई सुदर्शन ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 32 रन बनाकर चलते बने। देवदत्त पडीक्कल ने 16 रन का योगदान दिया, जबकि ईशान किशन ने 38 रन की पारी खेली। इन सब के बीच अभिमन्यु ईश्वरन का अलग ही अंदाज देखने को मिला और उन्होंने दलीप ट्रॉफी की शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर का 26वां शतक जड़ दिया। खेल समाप्त होने के समय ईश्वरन 212 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 151 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं उनके साथ ध्रुव जुरेल 30 रन बनाकर मौजूद थे। मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications