सरफराज खान ने अपने वायरल शॉट से दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद, पचासा ठोक कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया

Photo Credit: X@FarziCricketer, X@the_sports_x
Photo Credit: X@FarziCricketer, X@the_sports_x

IND vs NZ, Bengaluru Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जो कि गलत साबित हुआ था। पहले खेलते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। इसी दौरान युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने भी अपने हाथ खोले और सचिन तेंदुलकर एक आइकोनिक शॉट भी खेला।

Ad

सरफराज खान के शॉट ने फैंस को दिलाई तेंदुलकर की याद

दरअसल, अपनी पारी के दौरान सरफराज खान ने सबसे पहला छक्का अपरकट शॉट खेलते हुए हासिल किया। ये शॉट उन्होंने 25वें ओवर में खेला, जिससे देखकर फैंस को सचिन की याद की आ गई। 2003 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर के खिलाफ सचिन ने इसी शॉट खेलते हुए छह रन हासिल किए थे।

Ad

वहीं, सरफराज खान ने इस छक्के से पहले गेंदबाज की गति का इस्तेमाल करते हुए थर्ड मैन की तरफ बेहतरीन चौका लगाया। 25वें ओवर की तीसरी गेंद विलियम ओरोर्के ने शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी, जो कि ऑफ स्टंप के बाहर थी। सरफराज पीछे हटे और गेंद का इंतजार किया, गति का इस्तेमाल किया और बल्ले को गेंद से छुआते हुए, विकेटकीपर के ऊपर से थर्ड मैन की तरफ धकेल दिया। सफरफाज खान के इस शॉट पर स्टेडियम में खूब तालियां बजीं।

Ad
Ad

सचिन तेंदुलकर के 2003 वाले वायरल शॉट की झलक

youtube-cover
Ad

पहली पारी में सरफराज खान फ्लॉप रहे थे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तीसरे दिन स्टंप्स तक सरफराज खान नाबाद 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ी विराट कोहली दिन का खेल खत्म से ठीक पहले आखिरी गेंद पर आउट हुए। वह 70 रन बना पाए। ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को लैथम के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय टीम ने अभी भी कीवी टीम से 125 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications