श्रेयर अय्यर ने बहन श्रेष्ठा के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व, राखी बंधवाते वक्त इमोशनल हो गए भारतीय बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर
श्रेयर अय्यर और उनकी बहन की तस्वीरें (photo credit: instagram/shreyasiyer96)

Indian Cricketer Shreyas Iyer Emotional during Rakshabandhan: भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में 19 अगस्त सोमवार को मनाया गया। इस दिन बहने जहां अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं भाई पूरे जीवन उसकी रक्षा करने का वादा करते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी यह त्योहार खूब धूमधाम से मनाया और बहनों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट श्रेयर अय्यर ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। मगर वह इस दौरान वह काफी इमोशनल भी दिखे। उनका एक इस मौके का खास वीडियो सामने आया है।

Ad

भारतीय क्रिकेटर श्रेयर अय्यर ने बहन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहन श्रेष्ठा के साथ तस्वीरें शेयर की। और कैप्शन में लिखा हैप्पी रक्षाबंधन।

Ad

वहीं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की, जिसमें वह अपने भाई श्रेयर के रक्षाबंधन का त्योहार मनाया इस वीडियो में श्रेष्ठा भाई श्रेयस को कलाई पर राखी बांध रही हैं। इसके बाद उन्होंने पैर छूकर भाई से आशीर्वाद लिया और एक प्यारी सी तस्वीर खिंचवाई। अपने इस वीडियो के साथ श्रेष्ठा ने लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन, आपके प्यार और सुरक्षा के लिए आभारी हूं, मेरे जीवन में आपका होना एक सच्चा आशीर्वाद है।' इस दौरान श्रेयर अय्यर काफी इमोशनल दिखे।

Ad

श्रेष्ठा का पैर छूना नहीं पसंद आया सोशल मीडिया यूजर्स को

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को श्रेयस अय्यर का बहन से पैर छुआना बिल्कुल पंसद नहीं आया। भारतीय संस्कृति में लड़कियां, लड़कों के पैर नहीं छूती हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को श्रेष्ठा का पैर छूना अच्छा नहीं लगा।

बहन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस और श्रेष्ठा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। आपको बता दें कि श्रेष्ठा एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर हैं। श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा एक भरतनाट्यम डांसर हैं। और वेस्टर्न डांस भी करती हैं। इंस्टाग्राम पर श्रेष्ठा के करीब 100,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। श्रेयस अय्यर अपनी बहन के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications