T20 World Cup 2024 के लिए स्कॉटलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, कई अहम खिलाड़ियों की हुई वापसी

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: Cricket Scotland)
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: Cricket Scotland)

Scotland team for T20 WC: क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोमवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी, जिसकी कमान रिची बेरिंगटन के हाथों में सौंपी गई है। इस स्क्वाड में माइकल जोन्स और ब्रैड व्हील जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है, जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश डेवी को उनकी अनुपलब्धता के चलते मौका नहीं दिया गया है।

Ad

जोश डेवी स्कॉटलैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 2016, 2021 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में 13.66 की शानदार औसत से 9 विकेट भी चटकाए थे। स्कॉटलैंड को निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी, क्योंकि वह पिछले कई सालों से अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।

डेवी के अलावा समरसेट टीम में उनके साथ खेलने वाले बल्लेबाज एंड्रू उमीद ने भी खुद को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखा था। हालांकि, उमीद अब तक स्कॉटलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं, लेकिन उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि वह चयन के लिए उपलब्ध होते तो निश्चित ही उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में मौका मिल सकता था।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्कॉटलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया और ओमान जैसी टीमें हैं। स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट में 4 जून को इंग्लैंड के खिलाफ, 6 जून को नामीबिया के खिलाफ, 9 जून को ओमान के खिलाफ और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। ग्रुप स्टेज समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को आगे जाने का मौका मिलेगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्कॉटलैंड का स्क्वाड इस प्रकार है:

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड घोषित कर चुके देशों के पास 25 मई तक बदलाव का समय है। इसके बाद, अगर किसी वजह से कोई बदलाव होता है तो इसके लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से मंजूरी की आवश्यकता होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications