NZ vs PAK - शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर

Nitesh
शादाब खान
शादाब खान

पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।शादाब खान चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हुए हैं। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जफर गौहर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज जारी कर कहा "शादाब खान का एमआरआई स्कैन होगा। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है और वो कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे। उनके चोटिल होने के बाद जफर गौहर को हैमिल्टन से बुलाया गया है। वो पाकिस्तान शाहीन की तरफ से नॉर्दन नाइट्स के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 मैच की तैयारी कर रहे थे।"

2019-20 के काएदे आजम ट्रॉफी में जफर गौहर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 38 विकेट चटकाए थे जिसमें एक 4 विकेट हॉल और एक 5 विकेट हॉल शामिल है। अभी तक उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 144 विकेट चटकाए हैं।

आपको बता दें कि टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। बाबर आजम अपनी चोट से अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से वो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। बाबर आजम की अनुपस्थिति में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी करेंगे और वो पाकिस्तान के 33वें टेस्ट कप्तान होंगे। पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम के खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है

मोहम्मद रिजवान (पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमरान बट्ट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहिन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह। (बाबर आजम और इमाम उल हक पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं)।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications