भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की काफी तारीफ की है। शेफाली वर्मा ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की है उससे मंधाना काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि शेफाली वर्मा की मैच्योरिटी इंडियन क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है।शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने 152 गेंद पर 96 रन बनाए और सिर्फ 4 रन से शतक बनाने से चूक गईं। शेफाली वर्मा जब 96 के स्कोर पर थीं तो एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गईं। वो भले ही शतक नहीं बना पाईं लेकिन उनकी काफी तारीफ हुई। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शतक नहीं पूरा कर पाने को लेकर दुख जताया और कहा कि अगली बार वो जरूर अपना शतक पूरा करेंगी।वहीं दूसरी पारी में भी वो बेहतरीन तरीके से बैटिंग कर रही हैं। अभी तक शेफाली 55 रन बना चुकी हैं और उन्होंने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की है।ये भी पढ़ें: करुण नायर ने कुलदीप यादव के बयान से किया किनारा, केकेआर को लेकर दी थी चौंकाने वाली प्रतिक्रियाDay one of #WTCFinal2021 called off but enjoying watching Shafali Varma in the #INDWvsENGW Test. Delight to watch the fearlessness. pic.twitter.com/cvg0agstUO— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2021शेफाली वर्मा को लेकर स्मृति मंधाना का बयानशेफाली वर्मा के साथ पहली पारी में 167 रनों की मैराथन साझेदारी करने वाली स्मृति मंधाना ने युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंधाना ने कहा "शेफाली के साथ बल्लेबाजी करना और दूसरे छोर से उन्हें देखना काफी शानदार रहा। मुझे लगता है कि हम दोनों ही चीजों को काफी सिंपल रखते हैं। इसलिए हम लोग मैदान में बैटिंग के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। अपने करियर के इस स्टेज पर जिस तरह की मैच्योरिटी शेफाली ने दिखाई है वो इंडियन क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है। जिस तरह से वो अपने शॉट्स खेलती हैं उसे देखना शानदार होता है। उम्मीद करती हूं कि वो इसी तरह खेलती रहें।"