भारतीय ओपनर ने मचाई सनसनी, खेली 197 रन की पारी; ठोका वापसी का दावा 

India v Australia - ICC Women
India v Australia - ICC Women's T20 World Cup 2024 - Source: Getty

Shafali Verma 197 runs innings: भारत की पुरुष और महिला टीम इंटरनेशनल मैचों में व्यस्त हैं। वहीं घरेलू सरजमीं पर डोमेस्टिक क्रिकेट का रोमांच चल रहा है। एकतरफ विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, दूसरी तरफ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी का आयोजन भी हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 23 दिसंबर को आखिरी दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें से एक में हरियाणा का मैच बंगाल से है। इस मैच में शैफाली वर्मा भी हिस्सा ले रही हैं, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, शैफाली ने बंगाल के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी दोहरा शतक जड़ने के करीब आउट हो गईं। उन्होंने 197 रन की जबरदस्त पारी खेली और चयनकर्ताओं के सामने वापसी का दावा पेश किया।

Ad

शैफाली वर्मा ने खेली धुआंधार पारी

20 वर्षीय शैफाली वर्मा को लेडी सहवाग भी कहा जाता है, क्योंकि वह शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने बंगाल के खिलाफ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल में किया। शैफाली ने हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की और किसी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने पहले विकेट के लिए ओपनर रीमा सिसोदिया (58) के साथ 173 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। रीमा के आउट होने के बाद शैफाली ने धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और ऐसा लग रहा था कि वह दोहरा शतक जड़ देंगी लेकिन आउट हो गईं। उन्होंने आउट होने से पहले 115 गेंदों में 197 रन बनाए। उनकी पारी में 22 चौके और 11 छक्के भी शामिल रहे।

Ad

शैफाली के अलावा, त्रिवेणी वशिष्ठ और सोनिया मेंधिया की 58 रनों की साझेदारी ने हरियाणा को 389 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद की। सोनिया ने 41 गेंदों में 61 रन बनाकर हरियाणा के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वहीं त्रिवेणी ने 46 रन बनाए।

टी20 और वनडे टीम से गंवा चुकी हैं जगह

बता दें कि शैफाली वर्मा ने भारत के आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हिस्सा लिया था, जिसमें उनका प्रदर्शन ख़राब रहा था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर खेली गई वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। माना जा रहा था कि वनडे टीम से उनकी छुट्टी ख़राब प्रदर्शन के कारण हुई है लेकिन चयनकर्तओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के साथ-साथ टी20 स्क्वाड से भी ड्रॉप कर दिया। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जरूर उनका समर्थन किया था। ऐसे में उम्मीद है कि शैफाली की जल्द ही वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications