ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरूख खान की फिल्म पठान के गाने "झूमे जो पठान" के स्टेप करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर अब खुद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी रिएक्ट किया है।दरअसल, मैच के दौरान जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने साथी खिलड़ियों के साथ मैदान पर खड़े हुए हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का 'झूमे जो पठान' गाना भी बज रहा है और विराट कोहली इसपर डांस कर रहे हैं। उनके स्टेप शाहरुख खान के स्टेप जैसे ही दिख रहे हैं।इस वीडियो के एक फैन ने साझा किया और शाहरुख़ से पठान डांस के लिए कुछ शब्द कहने को कहा। Asifsrksoldier@Asifsrksoldier@iamsrk Say some words Pathaan dance48573@iamsrk Say some words Pathaan dance https://t.co/n4OPXOEKjAइस वीडियो को देखकर शाहरुख खान भी खुद को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने फैन के ट्वीट को क्वोट करते हुए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों से सीखना पड़ेगा। शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, वे इसे मुझसे बेहतर कर रहे हैं! इसे विराट और जडेजा से सीखना होगा!Shah Rukh Khan@iamsrkThey are doing it better than me!! Will have to learn it from Virat And Jadeja!!! twitter.com/asifsrksoldier…Asifsrksoldier@Asifsrksoldier@iamsrk Say some words Pathaan dance131251754@iamsrk Say some words Pathaan dance https://t.co/n4OPXOEKjAThey are doing it better than me!! Will have to learn it from Virat And Jadeja!!! twitter.com/asifsrksoldier…बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वो केवल 177 रन ही बना पाए थे। पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल ही लड़खड़ा गई और केवल 91 रन ही बनाई पाई। इस तरह भारत ने इस मैच को 132 रनों से जीत लिया था। इस सीरीज का दूसरा मैच अब 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।