इस समय टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खुमार छाया हुआ है। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से 09 नवंबर को होना है। इस बड़े मैच से पहले सोशल मीडिया में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की भारतीय तिरंगे के साथ तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। शाहीन मौजूदा खिलाड़ियों में बाएं हाथ के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी दीवानगी भारत में भी है। बीते मंगलवार को शाहीन ने नेट्स पर खूब अभ्यास किया और पसीना बहाने के बाद वह अपने फैंस से मिले। इस बीच उन्होंने अपने तमाम फैंस के साथ फोटोग्राफ खिचवाएं और ऑटोग्राफ भी दिए। इसी क्रम में एक भारतीय फैन ने तिरंगे में इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का ऑटोग्राफ मांगा, जिस पर अफरीदी ने बड़े उदार तरीके से उस फैन की इच्छा पूरी कर दी। इसके बाद अफरीदी की भारतीय तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी।Farid Khan@_FaridKhanShaheen Afridi signed the India flag for an Indian fan. Respect Like father-in-law, like son-in-law! #T20WorldCup13505645Shaheen Afridi signed the India flag for an Indian fan. Respect ❤️ Like father-in-law, like son-in-law! #T20WorldCup https://t.co/bq9zj15r8qआपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, शाहीन के ससुर हैं। कई सालों पहले अफरीदी की भी एक भारतीय फैंस के साथ तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उस फैन ने भारतीय तिरंगा ले रखा था।पाकिस्तान की टीम ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को अपने शुरुआती दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ शिकस्त मिली थी। वहीं उन्होंने अपने आखिरी तीन मैचों में नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की थी। वह इस सेमीफाइनल में भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए अगले बड़े मैचों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "जब वह मैदान पर होते हैं तो क्या करने में सक्षम हैं, आप सब जानते हैं। भले ही वह 100 प्रतिशत लय में न हों लेकिन वह इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं कि अपनी उपस्थिति से मैच में प्रभाव डाल सकते हैं।"गौरतलब हो कि शाहीन ने इस वर्ल्ड कप में अब तक पांच मैचों में 14.75 की औसत से आठ विकेट ले चुके हैं।