PAK vs BAN: दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होने पर सदमे में हैं शाहीन अफरीदी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

Australia v Pakistan - Men
शाहीन अफरीदी पिछले काफी समय से लय हासिल नहीं कर पा रहे

Shaheen Afridi Condition after Dropping from 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम से ड्रॉप होने के बाद सदमे में हैं। वह अपने साथ लगातार हो रहे अनुचित व्यवहार के लिए दुखी हैं। पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद शाहीन को दूसरे टेस्ट से पहले अपनी 12 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है। इस तरह देखा जाए तो टीम मैनेजमेंट ने हार का दोषी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को ठहराया है।

Ad

गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपने 12 सदस्यीय स्क्वाड में अबरार अहमद और मीर हमजा को शामिल किया है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि प्लेइंग इलेवन से कौन एक खिलाड़ी बाहर होगा।

पहले टेस्ट के बाद शाहीन अफरीदी को मिली थी छुट्टी

रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट के बीच में शाहीन अफरीदी को पिता बनने की खुशखबरी भी मिली थी। मैच के खत्म होने के बाद वह अपनी पत्नी और बेटे से मिलने के लिए कराची गए थे, लेकिन दो दिन के बाद ही उन्हें वापस रावलपिंडी बुलाया लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब टीम प्रबंधन ने उन्हें टीम से बाहर किए जाने की सूचना दी, तो युवा तेज गेंदबाज सदमे में आ गया, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अगर उन्हें खिलाना नहीं था, तो फिर वापस क्यों बुलाया गया।

Ad

ये पहली बार नहीं है, जब शाहीन को इस तरह से झटका लगा है। इससे पहले जब पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हारी थी, तो शाहीन से कप्तानी छीन ली गई थी। टेस्ट फॉर्मेट में भी उप-कप्तानी से हाथ धोने के बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को काफी निराशा हुई है और इसका असर उनके दिमाग पर पड़ा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहीन ने खुद को टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध रखने के लिए कई टी20 लीग्स में खेलने को ऑफरों को भी ठुकरा दिया था। वहीं, शाहीन अफरीदी अपने खराब प्रदर्शन और बुरे बर्ताव की वजह से भी पीसीबी के निशाने पर हैं।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन पहले दिन का खेल बिना टॉस हुए बारिश में धूल गया। मैच के बाकी के चार दिनों में भी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच बारिश में धुलता है, तो बांग्लादेश सीरीज को 1-0 से जीत लेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications