3 Bowlers Who Can Trouble Virat Kohli in CT: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। ज्यादातर भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली से होंगी। आईसीसी टूर्नामेंट में किंग कोहली हमेशा भारत के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं।हालांकि, आगामी टूर्नामेंट में दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। विश्व के कई धुंरधर तेज गेंदबाजों से उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी। इनमें से कई गेंदबाज कोहली की कमजोरियों का फायदा उठाकर उनके ऊपर दबाव बनाना चाहेंगे। आइए जानते हैं उन 3 तेज गेंदबाजों के बार में जो चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली को परेशानी में डाल सकते हैं।3. मार्को यानसेनइस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन का नाम भी शामिल है। 24 वर्षीय ये गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में खुद को फिट कर चुका है। यानसेन एक ऊंचे कद के तेज गेंदबाज हैं, जो उछाल और सीम मूवमेंट पैदा करते हैं। इस वजह से किसी भी बल्लेबाजों को यानसेन के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं रहता। उनके बाएं हाथ के कोण से कोहली जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।इसी के साथ यानसेन हमेशा स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करते हैं, ये चीज उन्हें और भी खतरनाक बनाती है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली और यानसेन के बीच होने वाला मुकाबला काफी जबरदस्त रहेगा।2. जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के अंदर भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली को परेशानी में डालने की काबिलियत मौजूद है। आर्चर की यॉर्कर गेंदों से बच पाना विश्व के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता। आर्चर की गेंदबाजी शैली काफी अलग है, जिसमें उनके हाई आर्म एक्शन और उछाल पैदा करने की क्षमता शामिल है। इसकी मदद से वो बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आते हैं।कोहली को आर्चर के विरुद्ध रन बनाने के लिए उनकी गेंदों को पढ़ना होगा। इस गेंदबाज का सामना करने के लिए कोहली को अपने अनुभव को इस्तेमाल में लाना होगा। आर्चर पूरी कोशिश करेंगे कि वो कोहली को क्रीज पर जमने ना दें और जल्द से जल्द उन्हें आउट करके पवेलियन की राह दिखाएं। आर्चर ने अब तक खेले 27 वनडे मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं।1. शाहीन अफरीदी View this post on Instagram Instagram Postशाहीन अफरीदी की गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में होती है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पदार्पण के बाद से ही काफी प्रभाव डाला है। अफरीदी लम्बे ऊंचे कद के गेंदबाज हैं, इससे उन्हें एक्स्ट्रा उछाल मिलता है और वो गेंद को स्विंग करवाने की कला भी जानते हैं।कोहली जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के लिए भी अफरीदी को खेलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहता। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अक्सर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालते हुए नजर आते हैं। अफरीदी अगर शुरुआत में अपनी लय हासिल करने में सफल रहते हैं, तो वो कोहली को बड़ी पारी खेलने से रोक सकते हैं।