शाहीन अफरीदी ने किया अपने बेटे का नामकरण, 24 घंटे में ही भुला दिया पाकिस्तान की शर्मनाक हार का जख्म

शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: x.com/iShaheenAfridi,mufaddal_vohra)

Shaheen Shah Afridi Post About His New Born Baby: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी ने 24 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। शाहीन बेटे के जन्म के दौरान रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और जिसकी वजह से वह अपने बेटे से नहीं मिल पाए थे। शाहीन के लिए टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Ad

यह पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली पहली हार है। शाहीन ने सोमवार को अपने बेटे से मुलाकात की है। अपने बेटे को पहली बार देख वह काफी भावुक हो गए। बेटे से मिलने के बाद शाहीन मानों अपनी हार का दर्द दर्द भूल गए हों। वहीं शाहीन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है।

शाहीन अफरीदी ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीर

शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए हैंं। वहीं उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,

24 तारीख को मेरी जिंदगी बदल गई थी। मैं बहुत खुश हुआ उस दिन, उस एक पल ने सब कुछ बदल दिया मेरा। मेरा दिल भर गया है और मेरा जीवन काफी बेहतर हो गया है। मै बहुत खुश हूं। 24/08/2024 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है मेरे बेटे अलियार अफरीदी।"
Ad

वहीं शाहीन ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए लिखा कि दर्द सहन करने के लिए मैं अपनी पत्नी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। वह हमारे छोटे से परिवार का सपोर्ट सिस्टम है। हमें जो दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं मैं उनके लिए सभी का आभारी हूं। अपनी दुआओं में मेरे छोटे से परिवार का याद रखना।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की बेटी से की थी शादी

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अनसा से शादी की है। बता दें कि दोनों की शादी तीन फरवरी 2023 को हुई थी। अब उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। वहीं शाहीन बेटे का जश्न क्रिकेट के मैदान में भी मनाते हुए नजर आए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications