चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिया बड़ा फैसला, बोर्ड से किया खास आग्रह!

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Shaheen Afridi Special Request to Team Management: वर्तमान में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। अब दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसी बीच शाहीन अफरीदी ने टीम मैनेजमेंट और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से अनुरोध किया, इस सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार ना किया जाए। इसकी एक मुख्य वजह भी सामने आई है।

Ad

शाहीन अफरीदी ने पीसीबी से किया खास अनुरोध

दरअसल, शाहीन अपने वर्कलोड को मैनेज करना चाहते हैं और क्योंकि वह फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 100 प्रतिशत फिट होना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट मैचों के लिए शाहीन के बिना पाकिस्तानी टीम की घोषणा के बाद, अंतरिम मुख्य कोच और वरिष्ठ चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के कार्यभार को प्रबंधित किया जा रहा है ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तरोताजा रखा जा सके।

Ad

हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने तक उन्हें टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शाहीन ने टीम प्रबंधन और पाकिस्तान बोर्ड को यह भी बताया था कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक फ्रेंचाइजी से आकर्षक ऑफर मिला है और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह 30 दिसंबर से 7 फरवरी तक होने वाली टी20 लीग के दौरान अपने कार्यभार का प्रबंधन करेंगे।'

इसके साथ ही शाहीन ने कहा कि वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज और उसके बाद घरेलू मैदान पर होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। शाहीन ने आकिब से कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन के बाद उन्हें टेस्ट के लिए चुना जा सकता है।

गौरतलब हो कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलने के लिए फॉर्च्यून बरिशाल के साथ करार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए बोर्ड से उन्हें एनओसी भी मिल गया है। पीसीबी ने उन्हें एनओसी 15 फरवरी तक का दिया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications