वापसी की तैयारी में जुटे शाहीन अफरीदी, अच्छे रन-अप के साथ गेंदबाजी का वीडियो किया साझा 

Ankit
Pakistan Nets Session
haheen Afridi at Pakistan Nets Session

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। लम्बे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे अफरीदी ने नेट्स पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने गेंदबाजी करने की दो छोटी-छोटी वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है। ऐसी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

अफरीदी पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। वह हर प्रारूप में पाकिस्तान के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने बेहद सीमित अंतराल में खुद को उम्दा गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल कर लिया है। हालांकि, पिछला कुछ समय उनके लिए अच्छा नहीं बीता है। वह लगातार चोटिल होते रहे हैं और इस बीच वह कई अहम मैच नहीं खेल पाए हैं। पाकिस्तानी टीम प्रबंधन की इस बात को लेकर लगातार आलोचना भी होती है कि वह अफरीदी की चोट का सही से ख्याल नहीं रख सके हैं।

Ad

इस बीच अफरीदी के गेंदबाजी पर लौटने से निश्चित तौर पर पाकिस्तानी टीम बेहद खुशी होगी। अफरीदी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ठीक-ठाक रन-अप से गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर फिटनेस हासिल कर रहा कोई तेज गेंदबाज अच्छे रन-अप के साथ गेंदबाजी करता है, तो यह उम्मीद की जा सकती है कि वह अच्छी रिकवरी कर रहा है।

अफरीदी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 विश्व कप 2022 में खेला था। टी-20 विश्व कप के फाइनल में जीत के लिए मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 13वें ओवर में जब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने लांग ऑफ की ओर शॉट लगाया, तब अफरीदी ने उस कैच को लपक लिया था। ब्रूक के शॉट को लपकने के प्रयास में अफरीदी अपने दाहिने घुटने में चोट लगवा बैठे थे और फिर लम्बे समय के लिए बाहर हो गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications