शाहीन अफरीदी का प्रमुख T20 लीग में डेब्यू हुआ फ्लॉप; नहीं मिला कोई भी विकेट, CSK के पूर्व गेंदबाज की टीम को मिली हार

Neeraj
Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's T20I Series: Game 1 - Source: Getty

BPL Day 1 Match Reports: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में फॉर्चून बरिसल ने दरबार राजशाही को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने ढाका कैपिटल्स को 40 रनों से मात दी। सीजन के पहले मैच में जाकिर अली ने केवल 47 गेंद में 94 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दरबार राजशाही ने 197/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad
Ad

जाकिर के अलावा कप्तान अनामुल मे 51 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया। काइल मेयर्स ने बरिसल के लिए तीन ओवर में केवल 13 रन देते हुए सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पूरे चार ओवर डालने के बावजूद कोई विकेट नहीं मिला। स्कोर का पीछा करते हुए बरिसल ने 61 के स्कोर तक अपनी आधी बल्लेबाजी गंवा दी थी। यहां से अनुभवी बल्लेबाजी महमुदुल्लाह ने 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। शाहीन ने बल्ले से कमाल करते हुए 17 गेंदों में 27 रन बना दिए। फहीम अशरफ ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बना दिए और अपनी पारी में सात छक्के लगाते हुए बरिसल को केवल 18.1 ओवर में ही जीत दिला दी।

मुस्तफिजुर रहमान की टीम को मिली हार

दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/6 का स्कोर खड़ा किया था। उनके लिए सैफ हसन (40) और इफ्तिखार अहमद (49) ने अच्छे योगदान दिए। खुशदिल अंत में 23 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चार ओवर में 48 रन लुटाने के बाद केवल एक विकेट ले पाए। जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए ढाका कैपिटल्स 151 रन ही बना सकी।

टीम के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया। महेदी हसन ने 27 रन देकर चार विकेट चटका दिए और अपनी टीम को 40 रन से जीत दिला दी। महेदी ने ढाका के पहले तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। खुशदिल ने गेंद से भी कमाल करते हुए दो विकेट भी चटकाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications