Shaheen Shah Afridi viral video: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है। वहीं, इस टेस्ट के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर नन्हें मेहमान का आगमन हो गया है। दरअसल शाहीन अफरीदी की वाइफ अंशा अफरीदी ने एक बेटे को जन्म दिया है पिछले साल सितंबर में शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी का निकाह हुआ था। जिसके बाद शाहीन अफरीदी एक बेटे के पिता बन गए हैं उनके बेटे का नाम अली यार रखा गया है। फिलहाल शाहीन इस वक्त मैच खेलने में व्यस्त हैं उसी बीच शाहीन अफरीदी के प्यारे से मूमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है।पिता बनने के बाद शाहीन अफरीदी का यह वीडियो वायरलबाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अभी हाल ही में पिता बने हैं, क्रिकेट के मैदान पर भी उनकी खुशी देखने लायक है। इस वक्त पर वे टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन निश्चित ही वो अपने बेटे से मिलने के लिए भी बेताब होंगे। इसी बीच शाहीन का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि विकेट लेने की खुशी में शाहीन ऐसे रिएक्ट कर रहे हैं जैसे वह गोद में बच्चे को खिला रहे हों। इससे पहले शाहीन विकेट लेने का जश्न अपने ससुर शाहिद अफरीदी की स्टाइल में हाथ ऊपर हवा में करके मनाते थे। View this post on Instagram Instagram Postतेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा शाहिद से सगाई कर ली थी। वहीं सगाई के कुछ साल बाद फरवरी 2023 में दोनों ने निजी समारोह मे निकाह किया था। वहीं जुलाई से खबरें आ रही थीं कि शाहीन अगस्त तक पिता बन जाएंगे।शाहीन अफरीदी को मिलेगी...पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि बच्चे के जन्म के कारण शाहीन अफरीदी पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं। अगर शाहीन आराम चाहते हैं तो हम उन्हें छुट्टी देने के लिए तैयार है, ताकि वह अपनी वाइफ संग वक्त बिता सकें। पाकिस्तान मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि अगर वह छुट्टी चाहते हैं तो मिल जाएगी। लेकिन आधिकारिक तौर पर छुट्टी को लेकर अभी कोई जवाब नहीं आया है।