पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में अपने घर पर टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम को इनवाइट किया था और उन्हें पूल-टेबल में हराया भी था। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को हराने के बाद उन्होंने उनका उत्साह कम नहीं होने दिया और इसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो कॉन्फिडेंट नजर आए।पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी बिलयर्ड्स टेबल पर शानदार शॉट्स लगाकर बाबर आजम के खिलाफ गेम जीतते हुए नजर आते हैं। वहीं गेम अपने नाम करने के बाद शाहिद मजाकिया अंदाज में बाबर को मुंह न छिपाने की बात भी कहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postशाहिद अफरीदी ने बाबर आजम के साथ पूल मैच को लेकर दी प्रतिक्रियाशाहिद अफरीदी से जब बाबर आजम के साथ इस मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबर आजम का काफी हौंसला बढ़ाया।अफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा "मैंने बाबर आजम को पूल मैच में हराया लेकिन उनको डीमोटिवेट नहीं होने दिया। मैंने बाबर आजम को काफी मोटिवेट किया। इसी वजह से वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज काफी कॉन्फिडेंट दिखे।"आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकल के लिए अपने अभियान का आगाज करेगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर बोलेगा और वह यहां बड़ी पारियां खेलेंगे। पाकिस्तान को सीरीज जीतने के लिए कप्तान बाबर आजम का फॉर्म में होना बहुत जरूरी है।