पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बीते शुक्रवार को शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अंशा से निकाह किया। कराची में संपन्न हुए इस निकाह में पाक टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की। इनमें टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम, पूर्व कप्तान सरफराज खान, नसीम शाह, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, फखर जमान के नाम शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ इस खास मौके पर शामिल नहीं हो पाए। दोनों खिलाड़ियों ने वीडियो सन्देश के जरिये शाहीन और उनकी पत्नी को निकाह की शुभकामाएं दी। निकाह में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों ने शाहीन को गले लगाकर उनको बधाई दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ निकाह की कई तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। बेटी के निकाह के बाद, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंशा के लिए एक खास ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें साझा की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,बेटी आपके बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल है क्योंकि वे बड़े आशीर्वाद से खिलते हैं। एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं, और पूरे दिल से प्यार करते हैं। माता-पिता के रूप में, मैंने अपनी बेटी को निकाह में शाहीन अफरीदी को दिया, दोनों को बधाई हो।Shahid Afridi@SAfridiOfficialDaughter is the most beautiful flower of your garden because they blossom with great blessing. A daughter is someone you laugh with, dream with, and love with all your heart. As parent, I gave my daughter in Nikkah to @iShaheenAfridi, congratulations to the two of them528634122Daughter is the most beautiful flower of your garden because they blossom with great blessing. A daughter is someone you laugh with, dream with, and love with all your heart. As parent, I gave my daughter in Nikkah to @iShaheenAfridi, congratulations to the two of them😘 https://t.co/ppjcLllk8rगौरतबल है कि शाहीन पिछले काफी समय से घुटने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं। हालाँकि, वो अब पूरी तरफ से इस चोट से उबर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रिहैबिलिटेशन के दिनों के बारे में बात हुए करते कई खुलासे किये थे। तेज गेंदबाज ने कहा,एक समय ऐसा भी था, जब मैं हार मान लेना चाहता था। मैं केवल एक मांसपेशी पर काम कर रहा था और इसमें सुधार नहीं हो रहा था। अक्सर रिहैबिलिटेशन के दौरान मैं खुद से कहता था यह बहुत हो गया, मैं अब यह नहीं कर सकता। लेकिन फिर मैं मैं यूट्यूब पर अपनी गेंदबाजी के वीडियो देखता था कि मैंने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे मुझे प्रेरणा मिली। मैंने खुद से कहा कि थोड़ा और जोर लगाओ। चोट के कारण क्रिकेट से बाहर होना एक तेज गेंदबाज के लिए निराशाजनक है।