पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बयानबाजियां शुरू हो गईं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसके जवाब में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी ट्वीट किया। वहीं पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इससे खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि शमी को इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए था।दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद शोएब अख्तर ने बयान देते हुए कहा था कि यह शर्मनाक है। इसके अलावा भी उनकी तरफ से कई बयान आए। अख्तर ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया। इसके बाद शमी ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं। उनका यह ट्वीट काफी वायरल भी हो गया।Mohammad Shami@MdShami11Sorry brother It’s call karma twitter.com/shoaib100mph/s…Shoaib Akhtar@shoaib100mph26369044219💔Sorry brother It’s call karma 💔💔💔 twitter.com/shoaib100mph/s…अब शाहिद अफरीदी ने भी शमी के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम रोल मॉडल्स हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म हो। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे नफरत फैले लोगों के बीच में। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद करेंगे। स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशन बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं। पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हों तब भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। आप वर्तमान टीम का हिस्सा हैं तो फिर इस तरह की चीजें ना बोलें।आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरो में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।