शाहिद अफ़रीदी ने किया बाबर आज़म का बचाव, कहा - "हारने की वजह सिर्फ वो नहीं हैं"

शाहिद अफ़रीदी और बाबर आज़म - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
शाहिद अफ़रीदी और बाबर आज़म - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी (Shahid Afridi) ने बाबर आज़म (Babar Azam) का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि टीम के हार की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ कप्तान के कंधों पर डालना सही नहीं है। दरअसल, बाबर आज़म के कप्तानी की पिछले काफी दिनों से आलोचना की जा रही है। खासतौर पर रेड बॉल क्रिकेट में बाबर की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है।

Ad

ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी टीम को अपने ही घर में टेस्ट फॉर्मेट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज हराई और फिर इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया। यह सब बाबर की कप्तानी में हुआ है, इसलिए अब उनकी कप्तानी पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

बाबर काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रक्षात्मक कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठे। पूरे पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हो रही है, लेकिन अब शाहिद अफ़रीदी ने उनका सपोर्ट किया है।

मानिसकता में लाना होगा बदलाव - शाहिद अफरीदी

अफ़रीदी ने कहा कि पाकिस्तान की किस्मत बदलने के लिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट दोनों को मानसिकता बदलनी होगी।

उन्होंने कहा,

बाबर को कप्तानी से हटाना, इस समस्या का समाधान नहीं है। कप्तान की मानसिकता को बदलना जरूरी है। मैनेजमेंट को मानसिकता बदलने की जरूरत है। मैनेजमेंट को अपनी टीम और कप्तान से एक अलग स्टाइल की क्रिकेट खेलने की मांग करनी चाहिए। अगर आप पाकिस्तान क्रिकेट को टॉप पर देखना चाहते हैं तो आपको बाबर के माइंडसेट को बदलने की जरूरत है।

अफ़रीदी ने आगे कहा,

इसमें सिर्फ उसकी गलती नहीं है। मैनेजमेंट को भी जिम्मेदारी लेनी होगी, वो बहुत ज्यादा सीनियर लोग हैं। उन्हें अपने टीम और प्लेयर्स को समझाना होगा कि वो उनसे किस तरह की क्रिकेट की उम्मीद करते हैं। लिहाजा, अगर आप इस बुरे प्रदर्शन के लिए सिर्फ बाबर को जिम्मेदार मानते हैं, तो बहुत गलत बात होगी।

इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म ही हो गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications