पाकिस्तानी दिग्गज ने उमर अकमल पर साधा निशाना, खराब फिटनेस को लेकर दी प्रतिक्रिया 

उमर अकमल - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आईसीसी क्रिकेट)
उमर अकमल - पाकिस्तान क्रिकेट टीम (इमेज क्रेडिट - आईसीसी क्रिकेट)

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल (Umar Akmal) को अपने फिटनेस पर जमकर काम करने की सलाह दी है। अफरीदी ने उमर अकमल को मिलने वाले नए पीएसएल (PSL 2023) कॉन्ट्रैक्ट के बाद यह सलाह दी है। दरअसल, अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super Leauge) के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने अपनी टीम में शामिल किया है।

Ad

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अलावा पीएसएल की किसी भी दूसरी फ्रेंचाइजी ने उमर अकमल को अपनी टीम में शामिल करने की रुचि नहीं दिखाई। इसके बारे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उमर अकमल को अपने फिटनेस पर काफी काम करने की जरूरत है। अफरीदी ने कहा,

उमर अकमल को क्वेटा ग्लैडिएटर्स का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि कोई भी दूसरी फ्रेंचाइजी पीएसएल में उन्हें पिक करने के मूड में नहीं थी। उन्हें पिछले काफी टाइम से फिटनेस की दिक्कतें रही हैं। मैं उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर पसंद करता हूं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर अभी भी काफी काम करने की जरूरत है।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। पिछले सीजन में इस टीम ने 10 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और इसलिए पांचवें स्थान पर रही थी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अभी तक सिर्फ एक बार ही टाइटल जीता है। 2019 में उन्होंने फाइनल में पेशावर जल्मी को हराकर पीएसएल का खिताब जीता था।

विवादों से भरा रहा है उमर अकमल का करियर

उमर अकमल की बात करें तो पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का पूरा क्रिकेटिंग करियर विवादों से भरा हुआ है। हालांकि, उन्होंने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर शानदार डेब्यू किया था।

अब 32 वर्षीय अकमल की फिटनेस उनके पीएसएल करियर में बाधा बन रही है। उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में रखना फायदेमंद नहीं समझा, लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। अब देखना होगा कि वह ग्लैडिएटर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications