शाकिब अल हसन के सुपर ओवर ना खेलने की जिद पड़ी भारी, टीम को टूर्नामेंट से ही कर दिया गया बाहर

शाकिब अल हसन की वजह से टीम को हुआ नुकसान (Photo Credit - @BanglaTigers_ae)
शाकिब अल हसन की वजह से टीम को हुआ नुकसान (Photo Credit - @BanglaTigers_ae)

Team Eliminated Because Of Shakib Al Hasan : बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अक्सर विवादों में बने रहते हैं। अपने अब तक के क्रिकेट करियर में वो कई बार अपने रवैये के लिए चर्चा में रहे हैं। अब एक और बड़ा विवाद शाकिब अल हसन को लेकर सामने आया है। GT20 कनाडा लीग के दौरान शाकिब हल हसन ने सुपर ओवर खेलने से इंकार कर दिया गया और इसी वजह से उनकी टीम को टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Ad

शाकिब अल हसन GT20 कनाडा लीग में बांग्ला टाइगर्स के कप्तान हैं। उनकी टीम को टोरंटो नेशनल्स के खिलाफ इस लीग का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना था। हालांकि भारी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया। इसके बाद मैच ऑफिशियल्स ने मैच के रिजल्ट के लिए सुपर ओवर कराने का फैसला किया लेकिन शाकिब अल हसन ने इससे इंकार कर दिया और टॉस के लिए गए ही नहीं। शाकिब के मुताबिक यह नियमों के खिलाफ है, क्योंकि आईसीसी का नियम कहता है कि टाई हुए मैचों में ही सुपर ओवर कराया जा सकता है। अगर मैच का नतीजा निकालना है तो कम से कम 5-5 ओवरों का मैच होना चाहिए।

बांग्ला टाइगर्स को टूर्नामेंट से किया गया बाहर

हालांकि शाकिब अल हसन के इस रवैये से मैच ऑफिशियल्स नाराज हो गए। इसी वजह से तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद बांग्ला टाइगर्स को बाहर कर दिया गया है, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टोरंटो नेशनल्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है।

आपको बता दें कि इंटरनेशन क्रिकेट में जब भी कोई मैच टाई होता है तो फिर मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर कराया जाता है। हालांकि जब लगातार बारिश होती है तो इस स्थिति में कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराने का नियम है। अगर 5-5 ओवरों का मैच नहीं हो पाता है तो फिर उस मैच को रद्द माना जाता है। शाकिब अल हसन यही चाहते थे कि कम से कम 5-5 ओवरों का मैच हो, क्योंकि नियमों के हिसाब से सुपर ओवर तभी होता है, जब मुकाबला टाई होता है। हालांकि इसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications