शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan) का नाम आते ही एक बेहतरीन ऑल राउंडर की छवि दिमाग में आती है जिसकी स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को काफी मदद मिली है। फील्डिंग में भी शाकिब का नाम काफी कम नहीं माना जा सकता है। कुछ कीर्तिमानों के धनी शाकिब ने प्रोफेशनल क्रिकेट में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके प्रोफेशनल क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे हो गए हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट और विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते हुए 1000 विकेट हासिल किये हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक विकेट हासिल करते ही शाकिब अल हसन ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया।शाकिब अल हसन का अंतरराष्ट्रीय करियरबांग्लादेश के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले शाकिब अल हसने ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 57 मैचों में 210 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट में शाकिब के नाम 210 मुकाबलों में कुल 267 विकेट हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब उल हसन ने 76 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किये हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ही बात करें, तो इसमें शाकिब अल हसन ने कुल 343 मैचों में 569 विकेट हासिल किये हैं।भारतीय टी20 लीग आईपीएल में खेलते हुए शाकिब अल हसन ने कुल 66 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 61 विकेट दर्ज हुए हैं।इसके अलावा शाकिब अल हसन ने कई अन्य देशों की टी20 लीग और बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में भी मुकाबले खेले हैं। हर तरह के क्रिकेट में उनका खेल देखने लायक रहा है। बल्लेबाजी में भी वह कई बार अपने हाथ दिखा चुके हैं। वर्ल्ड के टॉप ऑल राउंडरों में उनका नाम लिया जाता है।Bangladesh won by 33 runs.#BANvSL pic.twitter.com/Csxl5D36g4— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 23, 2021श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में 33 रनों से जात हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई है। अब सीरीज में दो वनडे मैच और बचे हैं।