टेस्ट मैच से पहले मचा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी के फैंस पर हुआ हमला; जानें पूरा मामला 

शाकिब अल हसन और विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)
शाकिब अल हसन और विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

Attack on Shakib Al Hasan's fans: हाल ही में भारत दौरे पर करारी शिकस्त झेलने के बाद, बांग्लादेश अपनी सरजमीं पर एक्शन में नजर आने को तैयार है और उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (BAN vs SA) खेलनी है। इस सीरीज का आयोजन मीरपुर और चटगांव में होना है और पहला मैच 21 अक्टूबर से खेला जाना है। हालांकि, मुकाबले की शुरुआत से पहले ही काफी बवाल देखने को मिल रहा है और इसके पीछे की असली वजह दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब के समर्थकों पर रविवार को स्टेडियम के बाहर उनका विरोध करने वालों ने हमला कर दिया।

Ad

दरअसल, बांग्लादेश में शाकिब अल हसन को लेकर दो हिस्सों में लोग विभाजित हैं। एक ग्रुप ऐसा है, जो यह मांग कर रहा है कि शाकिब अल हसन को उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज बांग्लादेश में खेलने दी जाए और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शामिल किया जाए, वहीं दूसरा ग्रुप इस धाकड़ ऑलराउंडर का विरोध कर रहा है। दोनों ग्रुप के बीच जब बवाल हुआ, तब दक्षिण अफ्रीका की टीम स्टेडियम में अंदर अभ्यास कर रही थी। हालांकि, बवाल के दौरान किसी के भी चोटिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने एक शख्स को गिरफ्तार जरूर किया है।

Ad

शाकिब अल हसन को पहले टेस्ट में किया गया था शामिल

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए शाकिब अल हसन को स्क्वाड में जगह दी थी लेकिन उनका विरोध देखने को मिला। इसी वजह से शाकिब ने फैसला किया था कि वह मुकाबले के लिए बांग्लादेश नहीं आएंगे और उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं बताया था। इसके बाद, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी आधिकारिक रूप से शाकिब का नाम पहले टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वाड से वापस ले लिया था और उनकी जगह अनकैप्ड स्पिनर हसन मुराद को मौका दिया। बता दें कि शाकिब के फैंस शुक्रवार को पहली बार शेर ए बांग्ला स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए और टेस्ट टीम में उनकी बहाली की मांग की। उन्होंने रविवार को विरोध प्रदर्शन दोहराया, हालांकि इस बार उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा बैरिकेड किया गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications