शाकिब अल हसन का बांग्लादेश में आखिरी टेस्ट खेलने का सपना टूटा, लिया बड़ा फैसला

Neeraj
शाकिब बांग्लादेश में खेलना चाहते थे अपना अंतिम टेस्ट (Photo Credit- X/@BCBtigers)
शाकिब अल हसन बांग्लादेश में खेलना चाहते थे अपना अंतिम टेस्ट (Photo Credit- X/@BCBtigers)

Shakib Al Hasan Not Returning To Bangladesh: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने साफ किया है कि वह अपने देश नहीं लौट रहे हैं। शाकिब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। भारत दौरे पर शाकिब ने बताया था कि वह अपना अंतिम टेस्ट बांग्लादेश में खेलना चाहते हैं, लेकिन वह अपने देश लौटने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। अब जब ऐसा लग रहा था कि शाकिब अंतिम टेस्ट घरेलू फैंस के सामने खेलेंगे तभी उन्होंने वापस नहीं लौटने की बात कही है।

Ad

मैं घर नहीं जा रहा- शाकिब

ESPNcricinfo को एक मैसेज भेजकर शाकिब ने इस बात को साफ किया है कि वह घर नहीं जा रहे हैं। बांग्लादेश में शाकिब को एक हत्या में आरोपी बनाया गया है। शाकिब ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां जाउंगा, लेकिन एक चीज तो तय है कि मैं घर नहीं जा रहा हूं।"

फिलहाल शाकिब अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं। उनके बांग्लादेश लौटने की उम्मीदें उसी वक्त कम हो गई थीं जब बोर्ड ने उन्हें सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था। बोर्ड ने साफ किया था कि शाकिब को सुरक्षा देने का काम सरकार का है और उसकी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

शाकिब अल हसन ने मांगी थी मांफी

बांग्लादेश में हुए लंबे आंदोलन के पहले से ही शाकिब देश से बाहर हैं। वह सत्ता से बाहर की गई आवामी लीग पार्टी से सांसद भी चुने गए थे। उनके देश से बाहर रहते हुए ही उन्हें हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बनाया था। हालांकि, बोर्ड ने उन पर आरोप सिद्ध होने तक उन्हें खेलते रहने की इजाजत दी थी। शाकिब ने भारत में दो टेस्ट मैच खेले थे और उसके बाद ही वह अमेरिका निकल गए थे।

यदि शाकिब वापस बांग्लादेश नहीं लौट पाते हैं तो कानपुर में भारत के खिलाफ खेला गया टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है। शाकिब ने घर लौटने के लिए आंदोलन में शामिल रहे लोगों से एक लंबे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मांफी भी मांगी थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि उनकी मांफी का कुछ खास असर नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications