शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, पाकिस्तान में खेलेंगे अपना आखिरी टूर्नामेंट

Bangladesh v England - 3rd T20 International
Bangladesh v England - 3rd T20 International

बांग्लादेश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि शाकिब अल हसन अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने कहा है कि वो पाकिस्तान में होने वाले 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के बाद क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।

Ad

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 66, वनडे में 240 और टी20 क्रिकेट में 117 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 4454 टेस्ट, 7384 वनडे और 2382 टी20 रन बनाये है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 233 टेस्ट विकेट, 308 वनडे और 140 टी20 विकेट चटकाए हैं।

मैं एकसाथ तीनों फॉर्मेट से संन्यास लूंगा - शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को टी-स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बड़ा ऐलान किया। शाकिब अल हसन ने कहा,

जहां तक मेरे इंटरनेशनल करियर का सवाल है तो शायद मैं वनडे में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलुंगा। वहीं टी20 फॉर्मेट में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकता हूं और टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के बाद मैं इसे अलविदा बोल सकता हूं। शायद मैं तीनों ही फॉर्मेट से एकसाथ संन्यास लूंगा। किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है लेकिन इस समय मेरा विचार यही है। वहीं इस वर्ल्ड कप के बाद मैं वनडे में कप्तानी नहीं करुंगा। मुझे एक चीज स्पष्ट करने दीजिए। मैंने सितंबर 17 को कप्तानी से इस्तीफा दिया था और जब मैंने ऐसा किया था तो मुझे नहीं पता था कि इस तरह की परिस्थितियां होने वाली हैं। पापोन भाई ने मुझसे कहा कि वो मुझे कप्तान के रूप में चाहते हैं, मेरे लिए नहीं बल्कि टीम के लिए और उसी वजह से मैं कप्तानी के लिए तैयार हो गया। कप्तानी नहीं करने से मेरे लिए चीजें आसान हो जाती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications