पाकिस्तानी कप्तान का बड़बोलापन, अपनी टीम के इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली से बेहतर 

Pakistan v England Test Series Press Conference - Source: Getty
Pakistan v England Test Series Press Conference - Source: Getty

Shan Masood Statement on Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से अपने शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचन का सामना कर रही है। हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अकड़ कम नहीं हो रही है। इस बीच पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया है। बता दें कि अब्दुल्ला ने इस 2024 में खेले टेस्ट मैचों में 7 की मामूली औसत से रन बनाए हैं, जिसमें दौरान वह तीन बार डक पर आउट हुए हैं।

Ad

लगातार पांच टेस्ट मैच हारने के बाद, पाकिस्तान टीम काफी दबाव में है और उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। अब पाकिस्तान इस महीने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।

सीरीज के आगाज से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में शान मसूद से सवाल पूछा कि कामरान गुलाम, जिनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 50 के करीब है, उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को क्यों तरजीह दी गई है? इस पर उन्होंने अब्दुल्ला को टीम से बाहर करने के दावों से असहमति जताई। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ने अपने करियर की शुरुआत विराट कोहली से बेहतर की है।

पाकिस्तानी कप्तान मसूद ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपका सवाल सही है। मैं सहमत हूं कि पाकिस्तान ने 2024 में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है। चीजों को निष्पक्ष रूप से देखा जाना चाहिए। आप आंकड़ों की बात करते हैं। पिछले दिनों मैं एक आंकड़ा पढ़ रहा था कि अब्दुल्ला शफीक, जिन्होंने 19 टेस्ट खेले हैं, उनका रिकॉर्ड विराट कोहली से बेहतर है।'

Ad

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाना है, जिसके लिए मेजबानों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है।

19 टेस्ट मैचों के बाद विराट कोहली और अब्दुल्ला शफीक के आंकड़े

गौरतलब है कि अब्दुल्ला शफीक ने 19 टेस्ट मैचों के बाद, 40.35 की औसत से 1372 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन मैच ही विदेशी धरती पर खेले हैं। वहीं, विराट ने 19 टेस्ट मैचों के बाद 40.62 की औसत से 1178 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात मैच विदेशी धरती पर खेले थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications