Shan Masood's awkward moment during press conference: पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हर समय कोई न कोई हलचल होती रहती है। कभी पूर्व क्रिकेटर पीसीबी पर निशाना साधते हैं तो कभी मीडिया कप्तान की आलोचना करती है। इस बीच एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और जिसकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के तीखे सवाल का सामना करना पड़ा, जिसके जवाब में मसूद कुछ कह नहीं पाए और बस चेहरे पर मुस्कान थी। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जावेद इकबाल नाम के रिपोर्टर ने शान मसूद से पूछा कि आपने कहा है कि आप कप्तानी की पेशकश का तब तक लाभ उठाएंगे जब तक यह मौका आपको मिलता है। लेकिन क्या आप अपने दिमाग से नहीं सोच रहे कि हार मिली है और आपका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है, तो कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।शान मसूद नहीं दे पाए कोई भी जवाबरिपोर्टर की इस बात को सुनकर शान मसूद कुछ नहीं कह पाए और उन्होंने पीसीबी के मीडिया डायरेक्टर की तरफ देखा और फिर मुस्कुराने लगे। इसके बाद, मीडिया डायरेक्टर ने ने कहा कि आपके सभी सवालों और समर्थन के लिए धन्यवाद। एक आखिरी अनुरोध है कि पाकिस्तान के कप्तान यहां बैठे हैं, बिल्कुल अपने सवाल पूछें, लेकिन कृपया अपना सम्मान दिखाएं, विशेष रूप से मैं जावेद का जिक्र कर रहा हूं, क्योंकि पाकिस्तान के कप्तान से सवाल पूछने का यह उचित तरीका नहीं है।बता दें कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद, पाकिस्तान ने टेस्ट में शान मसूद को अपना नया लीडर बनाया था। हालांकि, उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान को अभी तक सभी 5 मैचों में हार मिली है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 अपने नाम की थी। कप्तानी के साथ-साथ शान मसूद की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। अब टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है, जो तीन टेस्ट मैचों के लिए दौरे पर आ रहा है। पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और सीरीज भी जीती थी। ऐसे में पाकिस्तान पर पलटवार का दबाव होगा।