भारत (India) के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड (England) की बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर शेन वॉर्न ने उन्हें तीखी बातें कही है। शेन वॉर्न का कहना है कि इंग्लिश टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए नहीं खेलते हुए टेस्ट मैच नहीं हारने की अप्रोच के साथ खेल रही थी। शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कहा कि दूसरी पारी में इंग्लिश टीम को तेजी से रन बनाकर भारत को ज्यादा समय खेलने के लिए देना चाहिए था।माइकल वॉन के एक ट्वीट को कोट करते हुए वॉर्न ने कहा कि आपकी टीम में क्या चल रहा है। वे धरती पर क्या कर रहे हैं, मैच जाने दे रहे हैं। गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं। दोनों पारियों में लम्बे समय तक बल्लेबाजी कर इंग्लैंड टीम भारत को आउट करने में असमर्थता दिखा रही है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने हौसले और जज्बे की क्रिकेट खेली थी। ऑस्ट्रेलिया डरकर खेली और सीरीज हार गई, इंग्लैंड भी कुछ ऐसा ही कर रही है।शेन वॉर्न का पूरा बयानवॉर्न ने ट्वीट में यह भी लिखा कि इंग्लैंड का माइंडसेट यह है कि हमें टेस्ट मैच हारना नहीं है। बेस्ट जीत के बारे में वे नहीं सोच रहे हैं। बल्लेबाजी करते रहने से इंग्लैंड के गेंदबाजों खासकर स्पिनरों पर ज्यादा दबाव डाल रहा है।.@MichaelVaughan In Australia India played courageous and brave cricket - was awesome to watch ! Australia played timid and cautious cricket & Australia lost the series. England are playing cautious and timid cricket...........— Shane Warne (@ShaneWarne) February 8, 2021शेन वॉर्न के अलावा पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी एक ट्वीट करते हुए पारी घोषित करने की मांग की। हालांकि उस समय ऐसा नहीं हुआ था। इंग्लैंड की टीम ने बड़ा लक्ष्य देने के इरादे से शाम के अंतिम घंटे तक बल्लेबाजी की। शायद उन्हें लगा होगा कि वे मैच में हार सकते हैं।England’s mindset is let’s not lose this test match - rather than, what’s the best way to win this test match and how many overs could we need ! This batting on decision is now putting a lot of pressure on England’s bowlers and particularly their spinners !— Shane Warne (@ShaneWarne) February 8, 2021भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चेन्नई में ही 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था। जो रूट के दिमाग में यह बात निश्चित रूप से होगी। वही कारण होगा कि उन्होंने बड़ा लक्ष्य देने के बाद पारी घोषित की।