"शेन वॉर्न का निधन मेरे लिए काफी बड़ी क्षति"- अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान 

Neeraj
Head Coach Announcement - The Hundred
Head Coach Announcement - The Hundred

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत अब तक उबर नहीं पाया है। हाल ही में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भी वॉर्न को लेकर बड़ी बात कही है। राशिद ने वॉर्न को याद करते हुए कहा है कि उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खेलने के लिए भारत में मौजूद राशिद ने वॉर्न के साथ की गई ट्रेनिंग को याद किया है।

Ad

राशिद ने कहा,

जब उन्होंने मुझे 15 मिनट के ट्रेनिंग सेशन के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुलाया था तो यह मेरे लिए बहुत बड़ा लम्हा था। मैं उनके साथ ट्रेनिंग करके खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं और मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था। हमारे बीच बातचीत हुई थी कि कैसे में टेस्ट क्रिकेट में अधिक प्रभावी हो सकता हूं। उन्होंने खुशी-खुशी अपने अनुभव को मेरे साथ बांटा था और मेरे साथ कुछ जरूरी चीजों पर बात की थी।

"वॉर्न को अपना हेड कोच देखना मेरा सपना था"- राशिद

राशिद ने यह भी कहा कि वह हमेशा चाहते थे कि वॉर्न उनके हेड कोच बनें, लेकिन उन्हें यह सौभाग्य नहीं मिला। राशिद ने कहा,

मैं वास्तव में उन्हें अपने हेड कोच के रूप में देखना चाहता था और उनके साथ समय बिताना चाहता था। यह मेरा सपना था। यह एक बड़ी क्षति है और हर किसी को उनकी कमी महसूस होगी।

इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड के एक विला में वॉर्न का निधन हुआ था। वह अपने कमरे में सोए हुए थे और फिर दोबारा उठ नहीं सके थे। जब उनके दोस्त उनका हाल लेने कमरे में पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में पाए गए थे और फिर उन्हें कमरे में ही सीपीआर दिया गया था।

वॉर्न टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे क्रिकेट में भी काफी सफल रहे। टेस्ट क्रिकेट में वह दूसरे सर्वाधिक 708 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाजों में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications