ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन-कौन सी टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। शेन वॉर्न ने ट्वीट करके सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की जानकारी दी।शेन वॉर्न ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 से दो-दो टीमों के नाम बताए जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने फाइनल मुकाबले को लेकर भी भविष्यवाणी की है। शेन वॉर्न के मुताबिक ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जबकि ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।यहां पर दिलचस्प बात ये है कि भारत ने अभी तक मात्र एक ही मुकाबला खेला है और उसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो फिर उन्हें अपने बाकी बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। टीम इंडिया का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है और ये कतई भी आसान मैच नहीं है।शेन वॉर्न ने ट्वीट करके की अपनी भविष्यवाणीशेन वॉर्न ने आगे ये भी कहा कि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड या फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है।Shane Warne@ShaneWarneI still believe the teams that will top each group & make it through will look like this, plus semi’s & final…1.England 2. Australia 1.Pakistan 2. India Semi’s Eng V IndiaAust V Pak So final will be either India V Pak or Aust V England @SkyCricket @FoxCricket11:01 AM · Oct 30, 20215002433I still believe the teams that will top each group & make it through will look like this, plus semi’s & final…1.England 2. Australia 1.Pakistan 2. India Semi’s Eng V IndiaAust V Pak So final will be either India V Pak or Aust V England @SkyCricket @FoxCricketइंग्लैंड की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अपने तीनों ही मुकाबलों में बेहतरीन जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ ग्रुप 2 में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस भी कुछ ऐसा ही रहा है। टीम ने अभी तक अपने तीनों ही मुकाबले जीते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और भारत को हार का भी सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं भारतीय टीम ने अभी तक मात्र एक ही मैच खेला है जिसमें टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।