पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड टीम पर बड़े सवाल उठाए हैं। शेन वॉर्न के मुताबिक इंग्लैंड का एप्रोच निगेटिव रहा और उन्होंने जीत की बजाय मैच ड्रॉ कराने पर ध्यान दिया।शेन वॉर्न ने कहा कि जो रूट की टीम अगर चाहती तो मुकाबले को दिलचस्प बना सकती थी। इससे फैंस भी टेस्ट मुकाबले की तरफ आकर्षित होते लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।ये भी पढ़ें: ओली रॉबिन्सन के बाद इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी पुराने ट्वीट को लेकर मुश्किल में फंस सकता हैशेन वॉर्न ने खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड के परफॉर्मेंस को लेकर किया ट्वीटरॉबर्ट के, नासिर हुसैन और माइकल वॉन को टैग करते हुए शेन वॉर्न ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के एप्रोच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन काफी निराशाजनक और निगेटिव एप्रोच अपनाया। जिस टार्गेट को हासिल किया जा सकता था उसके लिए उन्होंने बिल्कुल भी कोशिश नहीं की। उन्होंने एक मौका गंवा दिया कि पांचवे दिन रन चेज कैसे किया जाता है। इसके अलावा अगर वो ऐसा करते तो फिर उससे फैंस और टेस्ट क्रिकेट देखने वाले लोगों की भी दिलचस्पी बढ़ती।"Disappointed at the negative approach from England y’day as they never even contemplated chasing down a very getable total. A huge opportunity missed on how to chase on the 5th day, plus exciting for spectators, viewers & test cricket ! @robkey612 @nassercricket @MichaelVaughan— Shane Warne (@ShaneWarne) June 7, 2021इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी मेजबान टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए थे। नासिर हुसैन के मुताबिक इंग्लैंड को कीवी टीम से सीख लेकर कोशिश करनी चाहिए थी।आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ कराने पर ध्यान दिया। इंग्लैंड ने 70 ओवर खेलकर 3 विकेट पर 170 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड से शेयर की अपनी तस्वीरें, क्रिस गेल ने दी प्रतिक्रिया