बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये खिलाड़ी मचाएगा धमाल, शेन वॉटसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Four - Source: Getty
ऋषभ पंत को लेकर शेन वॉटसन की बड़ी प्रतिक्रिया

Shane Watson Big Prediction About Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस टूर को लेकर अभी से ही बयानबाजी शुरू हो गई है। लगातार इसको लेकर बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वॉटसन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत का बल्ला जमकर बोलेगा।

Ad

भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराने का कारनामा किया था तो उसमें ऋषभ पंत का योगदान काफी अहम रहा था। गाबा टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन पारी खेलकर ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। पंत इस वक्त भी काफी अच्छे लय में लग रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जड़ा था। ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद जबरदस्त बल्लेबाजी की।

ऋषभ पंत अब और भी बेहतर प्लेयर बन गए हैं - शेन वॉटसन

शेन वॉटसन के मुताबिक इस बार भी ऋषभ पंत काफी अहम भूमिका भारत के लिए निभा सकते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लॉन्च के मौके पर कहा,

अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से ऋषभ पंत की अच्छी यादें जुड़ी होंगी। खासकर उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी में प्रदर्शन किया था। गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने जो पारी खेली थी, वो काफी शानदार दी। उन्होंने सभी चुनौतियों को पार करते हुए एक बार फिर से शानदार वापसी की है। वो पहले से ज्यादा बेहतर प्लेयर बनकर सामने आए हैं। मुझे लगता है कि इस बार वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी, ऑस्ट्रेलिया के कंडीशंस या सभी तरह के कंडीशंस में काफी खतरनाक गेंदबाज होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वो काफी ज्यादा प्रभावशाली होने वाले हैं। अगर इन दो खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज अच्छी गई तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करनी ही होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications