शेन वॉटसन ने पाकिस्तान टीम का कोच बनने से किया इंकार, बड़ी वजह आई सामने

Australia v Pakistan: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup
Australia v Pakistan: Quarter Final - 2015 ICC Cricket World Cup

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने पाकिस्तान टीम का कोच बनने से इंकार कर दिया है। शेन वॉटसन फिलहाल टी20 लीग्स में ही कोचिंग करना चाहते हैं और आईपीएल में कमेंट्री करना चाहते हैं। इसी वजह से वो पाकिस्तान टीम की कोचिंग नहीं करेंगे।

Ad

पाकिस्तान टीम में हेड कोच का पद अभी खाली है। मोहम्मद हफीज को हेड कोच और टीम डायरेक्टर की दोहरी जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान को नए हेड कोच की तलाश है। पीसीबी ने शेन वॉटसन को एप्रोच किया था जो पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कोचिंग कर रहे थे। खबरों के मुताबिक पीसीबी ने इसके लिए उन्हें 2 मिलियन यूएस डॉलर का ऑफर दिया था।

शेन वॉटसन फुल टाइम कोच नहीं बनना चाहते हैं - रिपोर्ट

वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉटसन अब पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वॉटसन आईपीएल में कमेंट्री करते हैं और मेजर लीग क्रिकेट में भी सैन फ्रांसिस्को के कोच हैं। इसके अलावा पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कोचिंग करते हैं। उनकी फैमिली सिडनी में रहती है। इसी वजह से वो शायद फुल टाइम कोचिंग नहीं करना चाहते हैं।

शेन वॉटसन की अगुवाई में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पीएसएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाद पाकिस्तानी टीम को कई अहम सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम होगी। इसी वजह से पीसीबी नए कोच की तलाश कर रही थी लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें बिना हेड कोच के ही ये सीरीज खेलनी पड़ेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications