शार्दुल ठाकुर को पत्नी मिताली ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/mittaliparulkar_)

Shardul Thakur Wife Special Birthday Wish : भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शार्दुल ने जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला है, बल्ले और गेंद से हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। शार्दुल ठाकुर को उनके प्रशंसकों के बीच 'लॉर्ड' के नाम से भी जाना जाता है।

Ad

शार्दुल ठाकुर लंबे समय से भारतीय से बाहर चल रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट में शार्दुल ठाकुर दमदार प्रदर्शन कर वापस भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शार्दुल ठाकुर ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेला है और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। आज के खास मौके पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में शार्दुल ठाकुर की पत्नी ने भी सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में बधाई दी है।

इंस्टग्राम पर पोस्ट कर दी बधाई

आज के इस खास मौके पर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की स्टोरी पर शार्दुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उस पर लिखा हैप्पी बर्थडे लव आगे हार्ट इमोजी और लव इमोजी शेयर की है। मिताली अक्सर शार्दुल के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मिताली पारुलकर दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। अपनी खूबसूरती की वजह से वह सुर्खियों में रहती हैं।

शार्दुुल ठाकुर की पत्नी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mittaliparulkar_)
शार्दुुल ठाकुर की पत्नी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/mittaliparulkar_)

शार्दुल ठाकुर की पत्नी एक बिजनेसवूमेन हैं

बता दें कि 29 नवंबर 2021 को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की थी। इसके बाद 27 फरवरी 2023 को शार्दुल ठाकुर ने मिताली से शादी की थी। मिताली एक बिजनेसवूमेन हैं, वह अपनी खूबसूरती के अलावा वह बिजनेस में भी अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। मिताली पारुलकर बिजनेस के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। मिताली के परिवार में बिजनेस विरासत का हिस्सा रहा है, जिसकी वजह से मिताली को भी बिजनेस में शुरूआत से काफी रुचि रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications