शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेने के बाद बल्लेबाजी में भी मचाया धमाल, चौके-छक्कों की बरसात करते हुए खेली तूफानी पारी

India Net Session - ICC Men
शार्दुल ठाकुर ने खेली जबरदस्त पारी

Shardul Thakur Brilliant Batting : रणजी ट्रॉफी में इन दिनों भारत के लिए खेल चुके कई सारे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहा है। तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। अगर हम बात शार्दुल ठाकुर की करें तो उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक लेने का कारनामा किया और इसके बाद बैटिंग में भी शानदार खेल दिखाते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा।

Ad

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और मेघालय के बीच बीकेसी ग्राउंड में मुकाबला खेला जा रहा है। मेघालय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 86 रन पर ही सिमट गई थी। टीम के छह बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला था। शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। अब शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया है।

शार्दुल ठाकुर ने 42 गेंद पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेली

मुंबई ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 671 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी है। मुंबई के लिए सिद्धेश लाड ने 145 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार 96 रन बनाए। निचले क्रम में शम्स मुलानी 86 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 42 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। तनुष कोटियान 21 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ है। शार्दुल को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेला था। इसके बाद, उन्हें बाहर ही रहना पड़ा है। बीच में वह चोटिल भी हो गए थे लेकिन अब फिट होकर धमाल मचा रहे हैं। शार्दुल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से जून-जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत लग रही है। अब देखते हैं कि उन्हें चयनकर्ता दोबारा टीम इंडिया में मौका देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications