शार्दुल ठाकुर ने शतक पूरा करने के बाद कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

शार्दुल ठाकुर का जबरदस्त सेलिब्रेशन (Photo Credit - Screenshot/@BCCIdomestic)
शार्दुल ठाकुर का जबरदस्त सेलिब्रेशन (Photo Credit - Screenshot/@BCCIdomestic)

Shardul Thakur Century Celebration Video : रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। मुंबई के लिए बड़े-बड़े दिग्गज फ्लॉप हो गए लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल समय में टीम को संभाला और एक बड़े स्कोर तक लेकर गए। उन्होंने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और शानदार शतक लगा दिया। इसके बाद शार्दुल ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया उसका वीडियो काफी वायरल हो गया है। हर कोई शार्दुल ठाकुर की काफी तारीफ कर रहा है।

Ad

मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर खेल रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और वो दोनों ही पारियों में कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। रोहित शर्मा पहली पारी में सिर्फ 3 ही रन बना पाए। इसके बाद दूसरी पारी में 35 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल भी कोई खास योगदान नहीं दे पाए और 26 रन बनाकर चलते बने।

शार्दुल ठाकुर के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल

एक समय मुंबई ने दूसरी पारी में 101 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि पारी बहुत जल्द सिमट जाएगी और टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने तनुष कोटियान के साथ जबरदस्त साझेदारी करके मुंबई को मुश्किल से निकाल लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने आठवें विकेट के लिए 173 रनों की अविजित साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। वो 119 गेंद पर 17 चौके की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद हैं। शतक लगाने के बाद उन्होंने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया उसकी काफी चर्चा हो रही है। आइए देखते हैं किस तरह शार्दुल ठाकुर ने अपनी सेंचुरी को सेलिब्रेट किया।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर का चयन आईपीएल 2025 के लिए नहीं हुआ था। उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी और वो अनसोल्ड रहे थे। इसके अलावा वो इंडियन टीम से भी बाहर चल रहे हैं। उनका चयन इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ है लेकिन अब वो अपने बल्ले से जवाब दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications