अजिंक्य रहाणे की आतिशी पारी गई बेकार, टीम को मिली हार; शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Neeraj
India & Afghanistan Net Sessions - ICC Men
India & Afghanistan Net Sessions - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Shardul Thakur expensive spell in SMAT: भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के नाम टी-20 में एक अनचाहा रिकॉर्डह दर्ज हो गया है। शार्दुल को चार ओवर में 69 रन कूट दिए गए और इसके बाद उनकी टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ने यह शर्मनाक स्पेल फेंका। केरल के खिलाफ खेले गए इस मैच में मुंबई को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। केरल के 234/5 के स्कोर के जवाब में मुंबई 191/9 का स्कोर ही बना सकी।

Ad

शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

शार्दुल ने पारी की चौथी ही गेंद पर संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड करके अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन उनकी इस शुरुआत का अंत काफी बुरा हुआ। सलमान निजार और रोहन कुन्नुमल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल की जमकर पिटाई की। शार्दुल के चार ओवर में कुल 69 रन खर्च हुए और उन्हें एक ही विकेट मिला। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में रमेश राहुल के साथ संयुक्त रूप से एक स्पेल में खर्च किए गए सर्वाधिक रन हैं।

Ad

ओपनर बल्लेबाज कुन्नुमल ने निजार के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। कुन्नुमल ने 48 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे। दूसरे छोर से निजार क्रीज पर अंत तक डटे रहे और उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए। निजार ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।

पृथ्वी शॉ फ्लॉप, अजिंक्य रहाणे की आतिशी बल्लेबाजी

मुंबई के ओपनर शॉ एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाया था।18 गेंदों में 32 रन बनाने के बाद वह भी पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से रहाणे ने आक्रमण जारी रखा। रहाणे ने लगातार बड़े शॉट्स खेले और केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कुल मिलाकर उन्होंने 35 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। रहाणे ने इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications