Tushar Deshpande replacements for RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले तुषार देशपांडे की चोट ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की परेशानी बढ़ाई है। टखने की चोट दोबारा उभर जाने के बाद देशपांडे कुछ महीनो तक मैदान से दूर रह सकते हैं। फिलहाल वह कितने दिन तक मैदान से दूर रहेंगे यह स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी चोट ने राजस्थान को अब रिप्लेसमेंट ढूंढने के संकेत दे दिए हैं। नीलामी में राजस्थान ने देशपांडे को 6.5 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। अब अगर वह सीजन से बाहर होते हैं तो राजस्थान को उनकी जगह किसी को लाना होगा। फिलहाल राजस्थान की टीम में केवल छह विदेशी खिलाड़ी ही हैं तो वह देशपांडे की जगह कोई विदेशी खिलाड़ी भी ला सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो राजस्थान की टीम में देशपांडे की जगह ले सकते हैं।#3 शिवम मावीयुवा भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे थे। हालांकि, स्ट्रेस फ्रैक्चर ने उनकी इस सफलता पर विराम लगाया था और लगभग एक साल तक वह मैदान से दूर रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postमावी ने सफलतापूर्वक मैदान पर वापसी तो कर ली है, लेकिन नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे मावी उम्मीद करेंगे कि IPL का सीजन शुरू होने से पहले कोई टीम उनके ऊपर निगाह डाले। राजस्थान भी रिप्लेसमेंट के तौर पर उनके नाम पर विचार कर सकती है।#2 शार्दुल ठाकुरभारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नीलामी में अनसोल्ड जाना काफी हैरानी भरा था। शार्दुल ने IPL में कई फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है और खास तौर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सफल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ने गेंद और बल्ले दोनों से हालिया समय में तगड़ा प्रदर्शन किया है। ऐसे में जब राजस्थान देशपांडे का रिप्लेसमेंट खोजेगी तो वे शार्दुल के नाम पर विचार जरूर कर सकते हैं।#1 जेसन होल्डरकैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को IPL में उस तरीके का भाव नहीं मिला जिसके वह हकदार हैं। गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा योगदान देने में सक्षम होल्डर फिलहाल ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में गेंद से उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। होल्डर एक ऐसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो राजस्थान के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करने के साथ ही निचलेक्रम पर बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।