Shardul Thakur Out For 3 Months : टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलने में बिजी है। टीम ने अपने तीन में से तीन मैच जीत लिए हैं। इसी बीच धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शार्दुल ठाकुर के पैरों की सर्जरी हुई है और इसी वजह से वो अब कम से कम 3 महीने के लिए बाहर हो गए हैं। वो इतने समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे।शार्दुल ठाकुर को दिसंबर-जनवरी में भारत के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान दिक्कत हुई थी। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सेंचूरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में वो सिर्फ एक विकेट ले पाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से मैच जीता था। हालांकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में वापसी करने में कामयाब रहे थे और मुंबई को उनका 42वां टाइटल जिताने में अहम योगदान दिया था। रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की टीम के लिए पांच मैचों में 255 रन बनाए थे और 12 विकेट भी लिए थे। तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में ठाकुर ने शतक जड़ने के साथ 4 विकेट भी हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि उन्हें मैचों के दौरान लंबा ब्रेक दिया जाए, ताकि उन्हें रिकवरी का समय मिल सके।शार्दुल ठाकुर के पैरों की सर्जरी सफल रही हैशार्दुल ठाकुर के पैरों की सर्जरी सफल रही है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। इससे पहले उन्होंने 2019 में भी अपने पैर की सर्जरी करवाई थी, जिसकी तस्वीर भी शार्दुल ने साझा की है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.76 का रहा था। आरसीबी के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में भी शार्दुल काफी महंगे साबित हुए थे और 61 रन देकर 2 विकेट झटके थे। यह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा किसी गेंदबाज द्वारा फेंका दूसरा सबसे महंगा स्पेल था।