Shashank Singh Reacts on PBKS Captaincy: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है, लेकिन अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। इनमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी कप्तानी की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौपेंगी, इसे लेकर कुछ भी कह पाना अभी असंभव है। हालांकि, इसी बीच शशांक सिंह ने बड़ा स्टेटमेंट देते हुए कहा कि वो पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। शशांक सिंह करना चाहते हैं पंजाब किंग्स की कप्तानी आईपीएल के पिछले सीजन के लिए हुए ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शशांक को सिर्फ 20 लाख रूपये में खरीदा था। लेकिन जब लोगों ने उनका परफॉरमेंस देखा, तो सभी को पता चला कि वो एक बड़ी रकम पाने के हकदार हैं। शशांक ने 423 रन बनाए थे और वो टीम के हाईएस्ट स्कोरर भी रहे थे। यही वजह है की फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर भरोसा कायम रखा है। View this post on Instagram Instagram Postपीबीकेएस की कप्तानी करने को लेकर पूछे गए सवाल पर शशांक ने प्रतिकिया देते हुए कहा कि वो दोनों हाथों से इसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे कंधों पर जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं बदलती है। चाहे वह पिछले साल का अनकैप्ड खिलाड़ी हो या अब का अनकैप्ड रिटेंशन, मेरा काम मैदान पर जाकर अपना 110% देना और टीम को जीत दिलाना है।बता दें कि शशांक एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ बेहतरीन लीडर भी हैं। दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे दिग्गज उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी के संदर्भ में बोलते हुए इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मैं पिछले पांच सालों से डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहा हूं और अब तक मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहा हूं। अगर पंजाब किंग्स मुझे कप्तान के तौर पर आजमाना चाहती है, तो मैं निश्चित रूप से उस मौके को दोनों हाथों से लपकूंगा। बता दें कि पंजाब किंग्स ने शशांक को 5.5 करोड़ में रिटेन किया है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी सबसे बड़ी पर्स वैल्यू के साथ उतरेगी। पंजाब की पर्स वैल्यू 100.50 करोड़ रूपये है।