28 दिसंबर को बीसीसीआई की सीनियर महिला चयन समिति ने 2023 में साउथ अफ्रीका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया। 15 सदस्यीय इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) की वापसी हुई है। शिखा को करीब 14 महीनों बाद भारतीय टीम में फिर से चुना गया है। टीम में लम्बे समय बाद अपनी वापसी होने के बाद, दाएं हाथ की गेंदबाज ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खास सन्देश भी लिखा है जो कि वायरल हो रहा है।बता दें कि शिखा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। शिखा ने टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में चार मैच खेले थे जिसमें उन्हें सिर्फ 2 विकेट हासिल हुए थे। वहीं 33 वर्षीय इस गेंदबाज को अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी नहीं चुना गया था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में उनकी वापसी अनुभव के आधार पर हुई है। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिलने पर शिखा ने ट्विटर पर अपने कमरे की दीवार पर लगी एक तस्वीर पोस्ट की है जिस पर लिखा है, 'हमारा सबसे बड़ा विकास हमारे सबसे बुरे समय से आता है।तस्वीर को साझा करते हुए दाएं हाथ की गेंदबाज ने अपने ट्वीट में लिखा,मैंने इस छोटे से पोस्टर को फरवरी में अपने बेडरूम की दीवार पर पुष्टि के तौर पर लगाया था। मेरा दिल उन सभी के लिए आभार से भर गया है जो इस बीते साल मेरे साथ खड़े रहे और मैं वास्तव में आप सभी की शुभकामनाओं से विनम्र हूं।Shikha Pandey@shikhashaunyI had put this small poster up on my bedroom wall in February as an affirmation.My heart is filled with gratitude for everyone who stood by me this gone year and I am truly humbled by all your wishes.🏾Hard work continues.🏾 #Blessed2332233I had put this small poster up on my bedroom wall in February as an affirmation.⚡️My heart is filled with gratitude for everyone who stood by me this gone year and I am truly humbled by all your wishes.🙏🏾Hard work continues.💪🏾 #Blessed https://t.co/XfbjdEwxSuगौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका में ही टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी शिखा का चयन टीम में हुआ है। शिखा गेंद को स्विंग करवाने में माहिर है और टीम मैनेजमेंट जानती है कि वो दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर कारगर सिद्ध हो सकती हैं। शिखा ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 55 एकदिवसीय और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं, तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 119 विकेट झटके हैं।