भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) बांग्लादेश (BAN vs IND) के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर को मीरपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले से हुई, जिसमें टीम इंडिया को एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का अगला मैच 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।दरअसल, धवन और अय्यर दोनों ही वर्तमान समय में बांग्लादेश गई टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। बीते दिन (5 दिसंबर) को शिखर धवन 37 वर्ष के हुए, वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे को केक भी खिलाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे।बीसीसीआई ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,चेहरे पर मुस्कान, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। BCCI@BCCISmiles on Here's wishing @SDhawan25 & @ShreyasIyer15 a very happy birthday.#TeamIndia12486491Smiles on 😃Here's wishing @SDhawan25 & @ShreyasIyer15 a very happy birthday.#TeamIndia https://t.co/rfjHr9F9rZपहले वनडे में दोनों बल्लेबाजों का बल्ला रहा शांतमीरपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में यह दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। धवन ने 7 रन बनाये थे जबकि अय्यर 24 रनों का योगदान दे पाए थे। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को कल होने वाले मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना होगा।धवन और अय्यर सीरीज के बाकी दोनों बचे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करके टीम को सीरीज जिताने में अपना अहम योगदान जरूर देना चाहेंगे। हाल के समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में थे और दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रन भी निकले थे।